sirsa news : बुढ़ापे मे चड़ी जवानी 50 साल की औरत 24 साल के युवक के साथ फरार
![sirsa](https://sirsakiaawaz.com/static/c1e/client/109860/uploaded/87f9636990542d165a4aa82be4430dd3.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
सिरसा की छत्रगढ़ पट्टी मे रहने वाले बुगुर्ज को उसकी पत्नी छोड़ कर हुई फरार,पत्नी का चक्कर अपने देवर के साथ चल रहा था जिस पर पति को पहले से शक था लेकिन उसने कुछ नहीं किया लेकिन एक दिन पत्नी उस लड़के के साथ फरार हो गई महिला घर मे अपने पति ,दो बेटों ओर माँ के साथ रहती थी महिला के घर के सामने ही एक युवक रहता था जिससे महिला को प्यार हुआ जिसके साथ महिला अपने परिवार को छोड़कर फरार हो गई
बूढ़े पति को छोड़ जवान युवक के साथ महिला हुई फरार
कुछ महीनों से महिला का घर के सामने रहने वाले युवक के साथ चक्कर चल रहा था जिसके चलते महिला अपने 25 वर्षीय आशिक के साथ रात रात भर बाते किया करती थी ओर अभी कुछ समय पहले महिला अपने उस आशिक के साथ फरार हो गई महिला घर मे दो बेटों व पति ओर अपनी बीमार माँ को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई छानबीन करने के बाद भी बूढ़े आदमी को अपनी पत्नी के बारे मे कुछ पता नहीं चला जिससे पति परेशान होकर प्रक्षाशन से यह गुहार लगा रहा है की पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने मे उसकी मदद करे |
लेकिन पुलिस परक्षाशन की तरफ से आदमी को अभी तक कोई मदद नहीं मिली बूढ़े व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्नी तक यह संदेश पहुचने की कोशिश की , की अगर वह महिला अब भी वापस आती है तो बूढ़ा व्यक्ति अब भी उसके साथ घर बसाने के लिए तैयार है |