स्कूल स्टूडेंट की छोटी सी गलती पड़ी जान पर भारी ; टीचर ने गलत पेज खोलने पर फोड़ सिर......
बरेली में एक टीचर ने मामलू बात पर क्लास में स्टूडेंट को इतना पीटा कि उसका सिर फट गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी टीचर की शिकायत जब पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने स्कूल प्रबंधक से की तो उन्होंने मामले को रफा-दफा करने को कहा. बाद में पुलिस से शिकायत कर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
छात्र को बुरी तरह पीटने का यह मामला बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरी गंज स्थित एक स्कूल का है. टीचर की पिटाई से छात्र सहम गया है. वह अब स्कूल जाने से घबरा रहा है. टीचर की पिटाई से उसे चोट आई हैं. परिजनों में टीचर की इस हरकत को लेकर काफी गुस्सा है. वहीं, स्कूल प्रबंधक द्वारा आरोपी टीचर पर कोई कार्रवाई न करने से स्कूल में पढ़ रहे अन्य बच्चों के अभिभावकों में भी नाराजगी है.
बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरी गंज के रहने वाले मोहित शर्मा का बेटा अविरल शर्मा कक्षा 9वीं का छात्र है. वह प्रभा टाकिज के पास स्थित शांति स्वरूप रामानुज विद्यालय में पढ़ता है. छात्र के परिजनो का आरोप है कि उनके बेटे के साथ स्कूल के टीचर ने बुरी तरह पिटाई कर दी. मोहित का आरोप है कि उनका बेटा गुरुवार को स्कूल पढ़ने गया था. क्लास में टीचर उमेश ने उनके बेटे से मैथ्स सब्जेक्ट का चैप्टर खोलने को कहा था, जल्दबाजी में उनके बेटे ने दूसरे सब्जेक्ट का चैप्टर खोल दिया. बीएस इसी बात पर टीचर उमेश भड़क गया और उनके बेटे को पीटने लगा. उसने छात्र को इतना पीटा कि उसका सिर फट गया. उसके सिर से खून बहने लगा.
जानकारी जब छात्र के परिजनों को हुई तो वह स्कूल पहुंचे. आरोप है कि जब आरोपी टीचर से बच्चे को पीटने का कारण पूछा तो वह परिजनों से भी अभ्रदता करने लगा. जब इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल धर्मेन्द्र शर्मा से की तो वह जबरन समझौता कराने लगे. इससे नाराज होकर परिजनों ने आरोपी टीचर की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से की. पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि छात्र के पिता की शिकायत पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी पाया जाएगा उसके बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.